Saturday, September 7

Tag: Special on the birth anniversary of Pt. Makhanlal ji (April 4) ‘I don’t like this joke of reforms and compromises’ – Prof. (Dr.) Sanjay Dwivedi

पं.माखनलाल जी की जयंती पर विशेष (4 अप्रैल) ‘यह सुधार-समझौतों वाली मुझको भाती नहीं ठिठोली’-प्रो.(डा.) संजय द्विवेदी
खास खबर, लेख-आलेख

पं.माखनलाल जी की जयंती पर विशेष (4 अप्रैल) ‘यह सुधार-समझौतों वाली मुझको भाती नहीं ठिठोली’-प्रो.(डा.) संजय द्विवेदी

पं. माखनलाल चतुर्वेदी और उनकी संपूर्ण जीवनयात्रा, आत्मसमर्पण के खिलाफ लड़ने वाले संपादक की यात्रा है। रचना और संघर्ष की भावभूमि पर खड़ी हुयी उनकी लेखनी में अन्याय के खिलाफ प्रतिरोध का जज्बा न चुका, न कम हुआ। वस्तुतः वे एक साथ कई मोर्चों पर लड़ रहे थे और कोई मोर्चा ऐसा न था, जहां उन्होंने अपनी छाप न छोड़ी हो। सही मायने में ‘कर्मवीर’ के संपादक ने अपने पत्र के नाम को सार्थक किया और माखनलाल जी स्वयं कर्मवीर बन गए। 4 अप्रैल, 1889 को होशंगाबाद(मप्र) के बाबई जिले में जन्में माखनलालजी ने जब पत्रकारिता शुरू की तो सारे देश में राष्ट्रीय आंदोलन का प्रभाव देखा जा रहा था। राष्ट्रीयता एवं समाज सुधार की चर्चाएं और फिरंगियों को देश बदर करने की भावनाएं बलवती थीं। इसी के साथ महात्मा गांधी जैसी तेजस्वी विभूति के आगमन ने सारे आंदोलन को एक नई ऊर्जा से भर दिया। दादा माखनलाल जी भी उन्हीं गांधी भक्तों की टोली में...