Saturday, July 27

Tag: Speechless by senior journalist Chandra Shekhar Sharma

वरिष्ठ पत्रकार चंद्र शेखर शर्मा की बात बेबाक, हवा में रहने वाले सभी मित्रों को विश्व पर्यावरण दिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं ।
कवर्धा, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर, लेख-आलेख

वरिष्ठ पत्रकार चंद्र शेखर शर्मा की बात बेबाक, हवा में रहने वाले सभी मित्रों को विश्व पर्यावरण दिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं ।

भाई आज विश्व पर्यावरण दिवस है तो पर्यावरण की चिंता में एसी कमरे में बैठ कर मुफ्त में कुछ ज्ञान बांटना तो बनता है । वैसे भी आज मेरे अलावा सुविधा भोगी हो चुके अफसर, नेता पर्यावरणविद ,समाजसेवक ,पत्रकार के साथ-साथ एसी गाडी बंगले,ऑफिस और होटलो में रहने वाले ठंडी जगहों पर नंबर दो की कमाई से ऐश करने वाले भी जमकर पर्यावरण की चिंता करते खूब ज्ञान पेलेंगे।फिलहाल तो हम ही छोटा मोटा ज्ञान पेल देते है । बहुत गर्मी है, बहुत गर्मी है सुन सुन के कान पक गए, और काटो हरे भरे पेड़ो को ,बनाओ कंक्रीट के जंगल ,सीमेंट कंक्रीट की चौड़ी सड़के, आलिशान इमारतें । अब गर्मी नहीं तो क्या हरा भरा सावन सुहाना की ठंडी हवा पाओगे । कुछ दिन और जारी रखो कंक्रीट के जंगल पैदा करने का काम फिर आने वाले पीढ़ी और ज्यादा गर्मी झेलेगी तब पछताओगे । समय है अब भी सुधर जाओ कमीशन के चक्कर में कॉंक्रीट के जंगल मत उगाओ ,उगाना ही है तो हरे भरे पे...