Sunday, September 8

Tag: supply will be done for schools-anganwadi as well as organic mart

माडल बाड़ियों पर काम हुआ शुरू, स्कूलों-आंगनबाड़ी के साथ ही जैविक मार्ट के लिए होगी सप्लाई
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग

माडल बाड़ियों पर काम हुआ शुरू, स्कूलों-आंगनबाड़ी के साथ ही जैविक मार्ट के लिए होगी सप्लाई

- कलेक्टर ने बोरेंदा और केसरा में किया निरीक्षण, हर ब्लाक में पांच फलोद्यान लगाने के दिये निर्देश - बच्चों के पोषण के लिए अंडे और केले की होगी व्यवस्था, आंगनबाड़ी में केले खिलाए जाएंगे, अंडा खाने वाले बच्चों के घरों में की जाएगी सप्लाई  - कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दिये निर्देश दुर्ग 26 नवंबर 2022/ कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए और लोगों को जैविक उत्पादों की सुलभ उपलब्धता के लिए माडल बाड़ियों पर काम करने के निर्देश दिये थे। इन माडल बाड़ियों में विशेषज्ञों द्वारा जमीन की जरूरत के मुताबिक सब्जी की फसल चिन्हांकित की गई है। इन माडल बाड़ियों में हो रहे कार्य का निरीक्षण करने आज कलेक्टर पाटन ब्लाक के बोरेंदा और केसरा पहुंचे। उनके साथ जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन भी मौजूद रहे। केसरा में डेढ़ एकड़ में भिंडी की फसल लगाई जा रह...