Saturday, September 21

Tag: Swachh Bharat Mission ready to enter the next decade

स्वच्छ भारत मिशन अगले दशक में प्रवेश करने को तैयार
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश-विदेश

स्वच्छ भारत मिशन अगले दशक में प्रवेश करने को तैयार

देश एक नए रेकॉर्ड की पटकथा लिखने को तैयार - 15 दिन में 5 लाख चुनौतीपूर्ण कचरा स्थलों को स्वच्छ बनाने के लिए आगे आए राज्य, जो केंद्र के अनुमान से भी 2 लाख अधिक हैं लाखों लोगों के स्वैच्छिक प्रयास से अनोखा अभियान शुरू New Delhi (IMNB). वर्ष 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी, तो शायद ही किसी को इसके परिवर्तनकारी प्रभाव का अंदाजा था। व्यवहार परिवर्तन के आह्वान के रूप में शुरू हुआ यह अभियान आज एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त पहल बन चुका है, जिससे शिशु मृत्यु दर और बीमारियों में कमी आई है, बच्चियों की स्कूल में उपस्थिति बढ़ी है, महिलाओं के खिलाफ अपराध कम हुए हैं और आजीविका में सुधार हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन अपनी 10वीं वर्षगांठ भी मना रहा है, इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा (SHS) 2024 अभियान की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ है। इस अभियान को र...