Friday, July 26

Tag: The Chief Minister will pay Rs 12 crore 72 lakh to the beneficiaries of the Godhan Nyaya Yojana on June 20.

मुख्यमंत्री 20 जून को गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 12 करोड़ 72 लाख रूपए का करेंगे भुगतान
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

मुख्यमंत्री 20 जून को गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 12 करोड़ 72 लाख रूपए का करेंगे भुगतान

*गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को हो चुका है 475.95 करोड़ का भुगतान* *गोबर खरीदी में स्वावलंबी गौठानों की बढ़ती भागीदारी* रायपुर, 19 जून 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 20 जून को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के राशि अंतरण के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 12 करोड़ 72 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे, जिसमें 1 जून से 15 जून तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 2.40 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 4 करोड़ 79 लाख रूपए, गौठान समितियों को 4.67 करोड़ रूपए और महिला समूहों को 3.26 करोड़ रूपए की लाभांश राशि शामिल हैं। गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी में स्वावलंबी गौठानों की भूमिका हर पखवाड़े आगे बढ़ती जा रही है। बीते कई पखवाड़ों से गोबर खरीदी के एवज में भुगतान की जा रही र...