Saturday, July 27

Tag: The danger of cyclonic storm ‘Biparjoy’ is increasing

बढ़ता जा रहा है चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का खतरा, आज दिखा सकता है अपना भीषण रूप
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश-विदेश

बढ़ता जा रहा है चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का खतरा, आज दिखा सकता है अपना भीषण रूप

Cyclone Biporjoy Alert: आईएमडी ने गुजरात में बिपरजॉय को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. यह चक्रवाती तूफान गुजरात के पोरबंदर से दक्षिण-पश्चिम में करीब 1,060 किलोमीटर दूर है.  देश के तटीय इलाकों पर मोचा के बाद अब एक और चक्रवात 'बिपरजॉय' का खतरा मंडरा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, यह चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुरुवार (8 जून) को अपना भीषण रूप दिखा सकता है. इतना ही नहीं 9 जून को भी इसके प्रचंड रूप धारण कर लेने की संभावना है. इसका सीधा असर केरल-कर्नाटक के तटों और लक्षद्वीप-मालदीव के इलाकों में देखने को मिलेगा. इसके साथ ही कोंकण-गोवा-महाराष्ट्र तट पर 8 से 10 जून तक समुद्र में बहुत ऊंची लहरें उठने की संभावना है. केरल में मॉनसून कब देगा दस्तक? आईएमडी के अनुसार, दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने और इसमें तेजी आने के कारण चक्रवाती हवाएं मानसून के केरल तट क...