Saturday, July 27

Tag: the difficult journey of 15 kilometers was reduced to 3 kilometers

महात्मा गांधी नरेगा योजना की मदद से 15 किलोमीटर का कठिन सफर कम होकर सिमटा 3 किलोमीटर पर
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

महात्मा गांधी नरेगा योजना की मदद से 15 किलोमीटर का कठिन सफर कम होकर सिमटा 3 किलोमीटर पर

रोजगार के साथ आवागमन के महत्वपूर्ण सुविधाओं का हुआ विस्तार घाट कटिंग कर बैगा आदिवासियों ने बनाया अपने लिए सुगम युक्त रास्ता ग्राम भेलकी के ग्रामीणों ने नीचे अधचरा से ऊपर अधचरा तक बनाया अपने लिए सड़क कवर्धा, 15 जून 2023। वनांचल क्षेत्रों में ग्रामीण एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवागमन के लिए जंगलो के बीच से पहाड़ों की पगडंडियों का उपयोग करते हुए आना जाना करते हैं। छोटे-बड़े पत्थरों से भरपुर पथरीले रास्ते, सकरी पगडंडी जो जोखिम से भारी होती है उसका उपयोग दिन प्रतिदिन करते है। रोजमर्रा की ऐसे समस्याओं से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की सहायता से अपने लिए सुगमता से भरपूर सड़क का मिलकर निर्माण कर रहे है। बात हो रही है कबीरधाम जिले के विकासखंड पंडरिया के ग्राम पंचायत भेलकी की जहां घाट कटिंग सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2022...