Saturday, September 21

Tag: The dream of permanent housing of the people of PVTG community is coming true through PM Janman Yojana.

पीएम जनमन योजना से पीवीटीजी समुदाय के लोगों का पक्के आवास का सपना हो रहा साकार
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, धमतरी

पीएम जनमन योजना से पीवीटीजी समुदाय के लोगों का पक्के आवास का सपना हो रहा साकार

*सफलता की कहानी* *खुद के आशियाने में परिवार के साथ हंसी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहा सुकलाल नेताम* *प्रधानमंत्री आवास योजना से सुकलाल के पक्के मकान का सपना हुआ सच* धमतरी 21 सितम्बर 2024/छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जो अपनी अनूठी संस्कृति और आदिवासी क्षेत्र के लिए जाना जाता है। छत्तीसगढ़ में ही एक जिला धमतरी है, जो कि प्रसिद्ध जिलों में से एक है। धमतरी के नगरी विकासखंड जो कि आदिवासी बाहुल्य, सघन वनों से घिरा हुआ है एवं छत्तीसगढ़ की गंगा कही जाने वाली चित्रोत्पला महानदी, महर्षि श्रृंगी ऋषि की तपो भूमि तथा सप्त ऋषियों की पावन धरा है। नगरी विकासखंड में ही एक ग्राम पंचायत कसपुर है, जो कि क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से सबसे बड़ा ग्राम पंचायत है। ग्राम पंचायत कसपुर में निवास करने वाले एक हितग्राही सुकलाल नेताम पिता कानसिंह है। परिवार में कुल 4 सदस्यों में से स्वयं एवं 03 बच्चों के साथ निवासरत है। ...