Sunday, September 8

Tag: The Gothan committee of Charoda village received an electric chaff cutter machine from the hands of the Chief Minister.

ग्राम चरौदा की गोठान समिति को मुख्यमंत्री के हाथों मिली बिजली  चलित चाफ कटर मशीन
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

ग्राम चरौदा की गोठान समिति को मुख्यमंत्री के हाथों मिली बिजली  चलित चाफ कटर मशीन

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उड़ान में आगमन हुआ। भेंट मुलाकात के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत चरौदा की गोठान प्रबंधन समिति को पशुधन विकास विभाग की ओर से बिजली चलित चाफ़ कटर मशीन निःशुल्क वितरित की। मुख्यमंत्री ने प्रबंधन समिति के सदस्य श्री चरणदास कोसले को अपने गौठान को स्वावलंबी बनाने हेतु प्रोत्साहित किया। पशुधन विकास विभाग के अधिकारी ने बताया गया कि उक्त मशीन राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत शत प्रतिशत अनुदान पर प्रदाय की गई, जिसका बाजार मूल्य लगभग 24 हज़ार रूपये है। उन्होंने बताया कि अब तक पशुचारा और घास चाफ कटर हस्तचलित यंत्र से काटा जाता था, लेकिन अब विद्युत से चलने वाली इस मशीन से समय और श्रम दोनों की बचत होगी। वहीं प्रतिदिन चारा की मात्रा में वृद्धि भी होगी।...