Saturday, September 7

Tag: The Indian State Pensioners Federation sent a 15-point demand letter to the Prime Minister and all the Chief Ministers of the country.

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने प्रधानमन्त्री और देश के सभी मुख्य मंत्री को 15 सूत्री मांगपत्र भेजा
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने प्रधानमन्त्री और देश के सभी मुख्य मंत्री को 15 सूत्री मांगपत्र भेजा

*••• आय कर मुक्त करने, 65 वर्ष उम्र से अतिरिक्त पेंशन में वृद्धि, रेल में छूट की सुविधा पुन: बहाल करने, मेडिकल भत्ता देने, छ ग- म प्र से धारा 49 को विलोपित करने आदि मांगे शामिल हैं* देश में सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों के हित को लेकर अखिल भारतीय स्तर पर कार्यरत एकमात्र सक्रिय संगठन *"भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ"* की गत दिनों पहली बार रायपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ। जिसमें देश भर से पेंशनर्स प्रतिनिधि एकत्रित हुए। वीआईपी रोड स्थित निरंजन धर्मशाला में दो दिन तक चले इस त्रैवार्षिक में चिंतन- मनन- मंथन के बाद 15 मांगों पर प्रस्ताव पारित किये गए और इन मांगों का ज्ञापन प्रधान मंत्री और सभी राज्यों मे मुख्यमन्त्री को भेजकर त्वरित कार्यवाही की मांग की है। उक्त जानकारी जारी विज्ञप्ति में महासंघ के राष्ट्रीय महामन्त्री वीरेन्द्र नामदेव ने दी है।       जारी विज्ञप्ति में उन्ह...