Saturday, September 7

Tag: the prosperity and resources of Chhattisgarh will be dedicated at the feet of Adani.

कमल पर बटन दबेगा तो वोट के साथ छत्तीसगढ़ की समृद्धि और संसाधान अडानी के चरणों में समर्पित होगा
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

कमल पर बटन दबेगा तो वोट के साथ छत्तीसगढ़ की समृद्धि और संसाधान अडानी के चरणों में समर्पित होगा

**कांग्रेस को वोट आम जनता के हक़ और अधिकारों की गारंटी के लिए, सामाजिक न्याय के लिए* * रायपुर 23 अप्रैल 2024। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि लोकसभा का यह चुनाव छत्तीसगढ़ के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। एक तरह से यह चुनाव छत्तीसगढ़ की समृद्धि, छत्तीसगढ़ की संस्कृति और छत्तीसगढ़ के संसाधनों को बेचने और बचाने की लड़ाई है। इतिहास गवाह है कि जब-जब भारतीय जनता पार्टी की सरकारें आयी है, छत्तीसगढ़ के संसाधनों को अपने प्रिय मित्र पूंजीपतियों को बेचने का काम किया है। पहले की भाजपा सरकार ने कोरबा के बालको एल्युमिनियम संयंत्र को कौड़ियों के दाम बेचा, उसके बाद जब 2016-17 में इसी तरह से डबल इंजन की सरकार थी, ग्राम सभा की फर्जी एनओसी लगाकर लोह अयस्क के खदान और आदिवासियों के धार्मिक महत्व के स्थल “नंदराज पर्वत“ को मित्र अडानी को सौपा। अपने मित्र अदानी को मुनाफा पहुचाने दे...