छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा के लिए बेहतर हो रहा माहौल, दूरस्थ इलाकों में आसान हुई उच्च शिक्षा पाने की राह
आवापल्ली, कुआकोण्डा, तोंगपाल जैसे अंदरुनी इलाकों में भी खुले महाविद्यालय*
*एजुकेशन वर्ल्ड ऑटोनॉमस कॉलेज रैकिंग 2023-24 में राज्य के 6 कॉलेज टॉप 100 में*
*साढ़े 4 वर्षों में 192 से ज्यादा कॉलेजों का हुआ नैक मूल्यांकन*
*33 नए शासकीय महाविद्यालय खोले गए एवं 76 अशासकीय महाविद्यालय आरंभ*
रायपुर, 06 जून 2023/ पहले जिन क्षेत्रों में उच्च शिक्षा पाने के लिए विद्यार्थियों को मीलों चलना पड़ता था। आज वहां नवीन महाविद्यालय के बन जाने से उच्च शिक्षा की राह बेहद आसान हो गई है, अब उन्हें कई किलोमीटर का सफर तय नहीं करना पड़ता, क्योकि आवापल्ली, कुआकोण्डा, तोंगपाल जैसे दुर्गम क्षेत्रों में अब महाविद्यालय खुल चुके हैं। कुआकोण्डा का उदाहरण लें, दंतेवाड़ा जिले के इस ब्लॉक के अंदरुनी गांवों के छात्रों को जिला मुख्यालय तक कॉलेज पहुंचने के लिए 80 किलोमीटर तक की दूरी भी तय करनी पड़ती थी। इसके कारण से हायर स...