Sunday, September 8

Tag: there was no such honor that she did not get

आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को एक साल पूरा हो गया, कोई ऐसा सम्मान नहीं था जो उन्हें ना मिला हो, लेकिन फिर भी वो दोबारा लता मंगेशकर नहीं बनना चाहती थीं।
खास खबर, खेल-मनोरंजन, देश-विदेश

आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को एक साल पूरा हो गया, कोई ऐसा सम्मान नहीं था जो उन्हें ना मिला हो, लेकिन फिर भी वो दोबारा लता मंगेशकर नहीं बनना चाहती थीं।

दोबारा जन्म मिले तो लता मंगेशकर नहीं बनना चाहूंगी:खुद ही कहा था- लता की जिंदगी में जो तकलीफें हैं वो सिर्फ मुझे पता हैं एक इंटरव्यू में लता जी से पूछा गया था- क्या दोबारा जन्म मिले तो फिर से लता मंगेशकर ही बनना चाहेंगी? लता जी ने जवाब दिया - अगर वाकई मुझे दोबारा जन्म मिला तो मैं लता मंगेशकर कभी नहीं बनना चाहूंगी, क्योंकि लता मंगेशकर की जो तकलीफें हैं, वो मैं ही जानती हूं। आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को एक साल पूरा हो गया। सालों पहले दिए अपने इंटरव्यू में उनके पूरे जीवन का संघर्ष इस एक जवाब में था। 50 हजार से ज्यादा गाने गाए, संगीत की दुनिया की सर्वोच्च शख्सियत बनीं, कोई ऐसा सम्मान नहीं था जो उन्हें ना मिला हो, लेकिन फिर भी वो दोबारा लता मंगेशकर नहीं बनना चाहती थीं। बचपन से लेकर आखिरी सांस तक उन्होंने तकलीफें और संघर्ष देखा। कम उम्र में पिता का साया सि...