Saturday, September 7

Tag: Treatment of more than 1 lakh cattle on the sixth Animal Development Day

छठे पशु विकास दिवस पर 1 लाख से अधिक मवेशियों का इलाज
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, बिलासपुर

छठे पशु विकास दिवस पर 1 लाख से अधिक मवेशियों का इलाज

(एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट ने महिलाओं का भी किया सम्मान 4 से 10 फरवरी को हुआ था स्वास्थ्य शिविर) *बिलासपुर* - पशु विकास दिवस के अवसर पर 4 से 10 फरवरी को _बिलासपुर, खरसिया, रायगढ़, सूरजपुर, पेंड्रा रोड, जांजगीर और कोरबा सहित_ 14 राज्यों में 460 से अधिक स्थानों पर पशु शिविर आयोजित किए गए और एक ही दिन में 1 लाख से अधिक मवेशियों का इलाज किया गया। कंपनी को पशु विकास दिवस के छठे संस्करण के लिए वल्र्ड रिकॉर्ड्स यूनियन के प्रोविजनल सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट के 4,000 से अधिक कर्मचारी देशभर में वार्षिक पशु विकास दिवस कार्यक्रम के लिए अपनी स्वेच्छा से शामिल हुए। 4-10 फरवरी तक कुल 315 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, जिससे 30,000 से अधिक लोग लाभान्वित हुए। भारत की अग्रणी एनबीएफसी में से एक एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड (पूर्व में फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपन...