Saturday, September 7

Tag: Vikas Upadhyay reached Kanaktora and Rengalpali in Odisha to fulfill the responsibility of chairman of the route committee of Chhattisgarh state for Bharat Jodo Nyaya Yatra.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूट प्रभारी सुशांत मिश्रा छत्तीसगढ़ पहुँचे , भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के मार्ग समिति में मिली चेयरमैन की जिम्मेदारी निभाने विकास उपाध्याय ओड़िसा के कनकतोरा ओर रेंगालपाली पहुँचे
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूट प्रभारी सुशांत मिश्रा छत्तीसगढ़ पहुँचे , भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के मार्ग समिति में मिली चेयरमैन की जिम्मेदारी निभाने विकास उपाध्याय ओड़िसा के कनकतोरा ओर रेंगालपाली पहुँचे

रायपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास उपाध्याय को छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सफल संचालन के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ प्रदेश के मार्ग/रूट समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के मिलने के उपरांत एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय रायगढ़ के लिए रवाना हुये। उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूट प्रभारी सुशांत मिश्रा जी के साथ यात्रा छत्तीसगढ़ प्रवेश के पश्चात् विभिन्न स्थानों का मुआयना करेंगे। जिसकी शुरूआत ओड़िसा बॉर्डर कनकतोरा एवं रेंगालपाली पहुँचकर की तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे गुल्लू पाण्डा ओड़िसा, दुश्मंतो ओड़िसा, सियाराम ओड़िसा के साथ बैठक एवं मार्ग/रूट का मुआयना किया गया। तत्पश्चात् रायगढ़ में पूर्व मंत्री एवं विधायक उमेश पटेल, रायगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरूण मालाकार, शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला, चिकू अग्रवाल, वि...