Saturday, September 7

Tag: Washing machine is a better election symbol than lotus (Satire: Rajendra Sharma)

कमल से अच्छा चुनाव चिह्न — वाशिंग मशीन(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा)
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश-विदेश, लेख-आलेख

कमल से अच्छा चुनाव चिह्न — वाशिंग मशीन(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा)

रामदास अठावले जी ने यह बहुत अच्छा किया।साफ-साफ बता दिया कि जिस किसी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप हो, गद्दीधारियों के पाले में उनका स्वागत है। उनके दरवाजे तो सभी के लिए खुले हुए हैं। फिर चाहे उन पर भ्रष्टाचार के आरोप किसी ने भी लगाए हों। खुद गद्दीधारियों ने लगाए हों ; खुद पीएम जी ने लगाए हों, तब भी कोई उज्र नहीं है। अपने-पराए, छोटे-बड़े का कोई भेद नहीं है, पूरी तरह से समदर्शिता है। हां! कोई जोर-जबर्दस्ती नहीं है। मामला पूरी तरह से स्वेच्छा का है। आने वाले की मर्जी पर है कि आना चाहे, तो आए या नहीं आए। मोदी जी की डेमोक्रेसी में इतनी गहरी श्रद्धा जो है। बल्कि अब तो मामला डेमोक्रेसी से भी आगे निकल गया है -- डेमोक्रेसी की मदर जी के लेवल का मामला जो ठहरा। मोदी जी घर-वापसी से लेकर गृह प्रवेश तक, पूरी तरह से भ्रष्टाचार के आरोपियों की मर्जी पर छोड़ने पर ही नहीं रुक गए हैं। वह अच्छी तरह से जानते हैं क...