Tuesday, September 17

Tag: Water crisis: CPI(M) staged a 13-hour blockade in mining-affected villages

जल संकट : खनन प्रभावित गांवों में माकपा ने किया 13 घंटे तक चक्काजाम, कोल परिवहन बंद होने से एसईसीएल आया हरकत में
कोरबा, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

जल संकट : खनन प्रभावित गांवों में माकपा ने किया 13 घंटे तक चक्काजाम, कोल परिवहन बंद होने से एसईसीएल आया हरकत में

कोरबा। बांकीमोंगरा क्षेत्र के खनन प्रभावित गांव बांकी बस्ती, मड़वाढोढा और पुरैना में एसईसीएल द्वारा जल आपूर्ति रोके जाने से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पार्षद राजकुमारी कंवर के नेतृत्व में बांकी बस्ती के पास चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जो रात 11 बजे तक चला। तीन दौर की वार्ता विफल होने के बाद कटघोरा एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर की मध्यस्थता और एसईसीएल कोरबा महाप्रबंधक अजय तिवारी की उपस्थिति में वार्ता हुई और अगली सुबह से ही पाईप लाईन सर्वे का काम शुरू करने के सकारात्मक आश्वाशन के बाद 13 घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। त्रिपक्षीय वार्ता में कोरबा सिविल एसओ भानु, सुराकछार सबएरिया मैनेजर पी मावावाला, माकपा नेता प्रशांत झा,जवाहर सिंह कंवर, अजीत सिंह कंवर, दामोदर, दीपक साहू आदि भी शामिल थे। चक्काजाम के कारण ट्रक...