Saturday, September 7

Tag: with what morality is he seeking votes from the people of Chhattisgarh?

मोदी ने दलीय दुर्भावना में छत्तीसगढ़ से भेदभाव किया था किस नैतिकता से छत्तीसगढ़ की जनता से वोट मांग रहे
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

मोदी ने दलीय दुर्भावना में छत्तीसगढ़ से भेदभाव किया था किस नैतिकता से छत्तीसगढ़ की जनता से वोट मांग रहे

*महंगाई, बेरोजगारी, अच्छे दिन, 15 लाख पर मोदी क्यो नही बोलते है* **मोदी के षडयंत्रो के कारण पिछड़ा वर्ग का 27 प्रतिशत, एसटी 32, एससी 13, ईडब्ल्यूएस 4 प्रतिशत आरक्षण राजभवन मे रोक दिया* * रायपुर/ 23 अप्रैल 2024। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि किस नैतिकता से मोदी छत्तीसगढ़ की जनता से वोट मांगने आये है पांच वर्षो तक दलीय दुर्भावना के कारण मोदी ने छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय किया था। छत्तीसगढ़ के किसानों को धान की एक मुश्त कीमत नही देने दिया। राज्य के चावल को लेने के लिये तीन-तीन बार मना किया। हर साल सेन्ट्रल पुल का कोटा घटाते थे, राज्य के किसानों को उर्वरक का कोटा मोदी सरकार ने घटा दिया था। प्रधानमंत्री आवास के 18 लाख आवास को मोदी सरकार ने स्वीकृति नही दिया है। राज्य में केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के बदले...