Saturday, September 7

Tag: Young Sujit earned lakhs from fish farming

युवा सुजीत ने किया मछली पालन से की लाखों की आमदनी
कांकेर, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

युवा सुजीत ने किया मछली पालन से की लाखों की आमदनी

जगदलपुर, 21 दिसंबर 2022/ बस्तर विकासखण्ड के छोटे से गांव भरनी के युवा सुजीत प्रजापति ने मछलीपालन का व्यवसाय कर लाखों की आमदनी की है।   सेवानिवृत्त विद्युत लाईनमेन के 24 वर्षीय पुत्र सुजीत प्रजापति ने मैकेनिकल में पाॅलिटेक्निक की पढ़ाई के बाद मछलीपालन में रुचि दिखाई। इस दौरान बीबीए की पढ़ाई भी जारी रखी। मछलीपालन की नई तकनीक बाॅयोफ्लाॅक को देखकर सुजीत के मन में भी इस व्यवसाय के प्रति आकर्षित किया और उन्होंने तीन वर्ष पूर्व इस व्यवसाय से जुड़ने का निश्चय किया और तीन बाॅयोफ्लाॅक टैंक के साथ व्यवसाय की शुरुआत की। अत्यंत नई तकनीक तथा इस क्षेत्र में किसी मार्गदर्शक के नहीं होने के कारण पहले वर्ष उन्हें व्यवसाय में नुकसान भी हुआ, मगर उन्होंने व्यवसाय को निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया। दूसरे वर्ष थोड़ा अनुभव बढ़ने का लाभ मिला और इस व्यवसाय में लाभ दिखा। सुजीत के मछलीपालन के प्रति रुचि को देखते हुए मत...