Saturday, September 7

Tag: Youth can protect the environment by disciplined way of life – Ananya Birla

अनुशासित जीवन पद्धति से पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं युवा – अनन्या बिड़ला
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

अनुशासित जीवन पद्धति से पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं युवा – अनन्या बिड़ला

*छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा ‘जलवायु परिवर्तन के खिलाफ युवाओं की भूमिका’ विषय पर आयोजित पैनल डिस्कशन में शामिल हुईं युवा उद्यमी, मशहूर गायिका और म्यूजिक कंपोजर सुश्री अनन्या बिड़ला* *कार्यक्रम में सुश्री अनन्या बिड़ला की प्रस्तुतियों पर झूमे युवा* रायपुर. 31 जनवरी 2023. युवा उद्यमी, मशहूर गायिका और म्यूजिक कंपोजर सुश्री अनन्या बिड़ला आज छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा ‘जलवायु परिवर्तन के खिलाफ युवाओं की भूमिका’ विषय पर आयोजित पैनल डिस्कशन में शामिल हुईं। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में यूनिसेफ, एनएसएस, अनन्या बिड़ला फाउंडेशन और संज्ञा पीआर के सहयोग से पैनल डिस्कशन तथा लाइव बैंड का आयोजन किया गया था। पैनल डिस्कशन में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक श्री अनिल साहू और पर्यावरणविद एम.एल. नायक, अजय मिश्रा, श्वेता पटनायक, मंजरी शर्मा और...