Saturday, September 7

भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग के कार्यकारी उप-समूह ने नई दिल्ली में अपनी तीसरी बैठक आयोजित की

New Delhi (IMNB). भारतरूस अंतरसरकारी सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग (आईआरआईजीसीएमएंडएमटीसी) के सैन्य सहयोग योजना निर्माण विषय पर गठित कार्यकारी उपसमूह ने 23-24 जुलाई2024 को नई दिल्ली में अपनी तीसरी बैठक आयोजित की। चर्चा मेंमौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग व्यवस्था के दायरे में नई पहलों पर विचारविमर्श करते हुए दोनों पक्षों के बीच वर्तमान में चल रहे रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

कार्यकारी उपसमूह बैठक मुख्यालयएकीकृत रक्षा स्टाफ (एचक्यूआईडीएस) और रूसी संघ के रक्षा मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय सैन्य सहयोग मुख्य निदेशालय के बीच स्थापित एक मंच हैजिसका उद्देश्य परिचालन स्तर पर नियमित वार्ता के माध्यम से देशों के बीच रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *