Saturday, September 21

स्कूलों के लिए 95 लाख के तिरपाल खरीदी की खबर भ्रामक एवं तथ्यहीन, जिला शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी

बीजापुर । सोशल मीडिया में वायरल खबर बीजापुर में नव संचालित स्कूलों के लिए 95 लाख का तिरपाल खरीदी वाले खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश निषाद ने कहा कि 12 सितंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी तरह से भ्रामक खबरे प्रसारित की गई है। वर्तमान में शिक्षा विभाग माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के अधीन विभाग है। ऐसे भ्रामक खबरे बिना किसी तथ्य से प्रकाशित करना शासन की छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास है।
जिले के सुदूर क्षेत्रों में नक्सल प्रभाव से बंद स्कूलों को पुनः संचालित किया जा रहा है। यह संस्थाएं भवन विहीन होने के कारण झोपड़ी में संचालित है। उक्त संस्थाओं हेतु भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रस्तावित है। उन शालाओं में बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए झोपड़ियों को ढकने हेतु जिला प्रशासन के सहयोग से 4,98,800 रूपए। चार लाख अन्ठानबे हजार आठ सौ रूपए के प्रशासकीय स्वीकृति के तहत तिरपाल एवं मेट क्रय करते हुए पुनः संचालित 108 शालाओं को प्रदाय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *