Saturday, September 21

ग्राम हामतवाही के ग्रामीणों ने की धान खरीदी केन्द्र खोलने की मांग

कलेक्टर जनदर्शन में मिले 49 आवेदन
कांकेर । कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके यथासंभव निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर जनदर्शन में जिले के कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पोरोण्डी के ग्रामवासियों ने नलजल योजना, नया प्राथमिक शाला भवन, माध्यमिक शाला भवन का मरम्मत, हाईस्कूल का उन्नयन की मांग को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया। जनदर्शन में कुल 49 आवेदन प्राप्त हुए।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत जेपरा के सरपंच ने गांव में संचालित राशन दुकान में अनियमिता की शिकायत करते हुए जांच की मांग की। कलेक्टर ने उक्त आवेदन को खाद्य अधिकारी को अग्रेषित किया। इसी प्रकार ग्राम केंवटीनटोला के वेदराम कुलदीप, ग्राम भुईगांव की श्यामबाई, ग्राम तालाकुर्रा के हरीश रावटे और ग्राम गीतपहर के चम्पालाल साहू और सत्यवान साहू ने आवास की मांग की। ग्राम हामतवाही के ग्रामीणों ने धान खरीदी केन्द्र खोलने तथा विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत पित्तेभोड़िया के ग्रामीणों द्वारा पुलिया की मांग सहित विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर डीएफओ श्री आलोक वाजपेयी, श्री हेमचंद पहारे, अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार, श्री बीएस उईके, श्री जितेंद्र कुर्रे सहित विभाग प्रमुख एवं जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *