Wednesday, March 22
Advt No D1567/22

Tag: BIS and NMDC jointly organize one day national seminar in Hyderabad

हैदराबाद मेंबीआईएस और एनएमडीसी ने  किया संयुक्त रूप से एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
खास खबर, देश-विदेश

हैदराबाद मेंबीआईएस और एनएमडीसी ने  किया संयुक्त रूप से एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

हैदराबाद। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), नई दिल्ली और एनएमडीसी लिमिटेड ने  संयुक्त रूप से शुक्रवार को हैदराबाद में एनएमडीसी मुख्यालय में "शोध और उद्योग में सिविंग एवं साइजिंगके  महत्व विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में शिक्षा जगत, अनुसंधान संस्थानों, उपकरण निर्माताओं और उद्योग के स्?टेकहोल्डरों ने भाग लिया। संगोष्ठी में खनन, धातु विज्ञान, कृषि, भवन निर्माण सामग्री (सिविल इंजीनियरिंग), सीमेंट उद्योग, फार्मास्युटिकल उद्योग, खाद्य और पेय, नैनो प्रौद्योगिकी, पेंट और पिगमेंट उद्योग पाउडर धातुकर्म के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भारत भर से सेमिनार में भाग लिया। श्री के वी राव, प्रमुख, बीआईएस, हैदराबाद ने उपस्थित प्रतिभागियों  का स्वागत किया। डॉ. आर. पी. सिंघल, अध्यक्ष, सीईडी 55, बीआईएस ने संगोष्ठी की थीम पेश की। उन्होंने सीईडी 55 के तहत आने वाले विभिन्न भारतीय मानकों क...