ईरागांव धनोरा थाना में लकली नोट मामले में ईरागांव थाना में एफआईआर दर्ज के बाद अब केशकाल थाना में भी शिकायत मिला

केशकाल – नकली नोट मामले पर मिडिया में समाचार वायरल होने के बाद अब नकली नोट मामला केशकाल नगर में भी फैलने की भी जानकारी सूत्रों से मिला है। दिनांक 10/11/2022 को 50रू. की नकली नोट को लेकर जितेन्द्र साहू बाजार पारा केशकाल द्वारा लिखित शिकायत एवं उनके पास दिवाली समय में व्यपार से मिले 50रू. के नकली नोट लेकर पुलिस थाना केशकाल पहुँचकर लिखित शिकायत पुलिस को प्रेषित करते हुए न्याय कि मांग कि है। इसी प्रकार ईरागांव धनोरा में नकली नोट मामला वायरल होने के उपरान्त केशकाल नगर में भी 200 एवं 50 तथा 100 की नकली नोट गरीब ग्रामीणों के पास मिलने की जानकारी सूत्रो से प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि छ.ग. ग्रामीण बैंक शाखा धनोरा में गत् दिन बिन्झे के एक गरीब ग्रामीण द्वारा अपने पास वाली 500 के नोट लेकर ग्रामीण बैंक शाखा धनोरा पहुँचने पर 500 की नोट क्रमांक 9PB 486895 नोट लेकर ग्रामीण बैंक शाखा धनोरा पहुँचने पर उक्त क्रमांक 500 नोट को लाल स्हायी से क्रोस करते हुए नकली नोट के नाम से रिजेक्ट किया गया था। उसी रिजेक्ट नोट को लेकर एक ग्रामीण द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा केशकाल में लाकर रिजेक्ट 500 नोट को जाँच कराने पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निकाले गये असली नोट बताया है। लेकिन रिजेक्ट के नाम से धनोरा ग्रामीण बैंक से नकली नोट के नाम से रिजेक्ट किया गया 500 के नोट आज भी नगर के विश्वस्त जनों के पास सुरक्षित है।

Related Posts

कलेक्टर परिसर के 100 मीटर के परिधि में धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित

रायपुर 23 जनवरी 2025/ कलेक्टर परिसर के 100 मीटर के परिधि में धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित कर दिया गया है। छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग ने 20 जनवरी को निर्वाचन की घोषणा…

”सुषमा के स्नेहिल सृजन” छंद-मनहरण घनाक्षरी…”ब्रह्मांडीय शिवत्व”

महिमा सत्यम शिव, धरोहर स्वरूप ॐ, शिवत्व ही प्रकृति में, दिव्य वरदान है। जल-थल और नभ, सूर्य चंद्र तारागण, धरा से अंबर तक, ब्रह्मांड प्रदान है। ‘सुषमा’ सुरम्य घाटी, वसुधा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *