कबीरधाम पुलिस के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता परेड का किया गया आयोजन।

परेड में उपस्थित अधिकारी/जवानों को पुलिस कप्तान द्वारा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाये रखने हेतु शपथ दिलाया गया।

RO NO 12200/26

एकता परेड में पुलिस के अधिकारी जवानों के साथ एन.सी.सी. कैडेट भी हुए शामिल।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा आज दिनांक -31.10.2022 को प्रातः6:00 बजे न्यू पुलिस लाईन में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता परेड का आयोजन किया गया। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर उप. निरीक्षक श्री नवरतन कश्यप के द्वारा किया गया। परेड में उपस्थित कबीरधाम पुलिस के अधिकारी/जवान व एन.सी.सी.के कैडेट द्वारा पुलिस कप्तान को सलामी दी गई।जिसके पश्चात पुलिस कप्तान के द्वारा परेड में उपस्थित कबीरधाम पुलिस के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी व जवानो तथा एन.सी.सी. के कैडेट व फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षणरथ युवक-युवतियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने हेतु शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक श्री जय सिंह मरावी, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री कौशल किशोर वासनिक, रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह, एवं कबीरधाम पुलिस के थाना चौकी प्रभारी, जवान एवं एन.सी.सी. और एस.पी.सी. के कैडेट तथा फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षणरथ युवक-युवती अधिक संख्या में उपस्थित रहकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने हेतु शपथ लिये।

Related Posts

जिला प्रशासन की तत्परता से नाबालिग का बाल विवाह रूका

रायपुर, 14 फरवरी 2025/ बाल विवाह की रोकथाम के लिए संचालित अभियान के तहत जिला प्रशासन ने एक नाबालिग लड़की का विवाह रोककर सराहनीय कार्य किया। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन…

चुनाव ड्यूटी में लापरवाही: 2 शिक्षक निलंबित, 118 कर्मचारियों को नोटिस

रायपुर, 14 फरवरी 2025 / निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने पर रायगढ़ जिले के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं 118 अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *