कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्र एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल का औचक निरीक्षण

एक प्राचार्य एवं दो शिक्षकों को शो-काट नोटिस जारी


बेमेतरा 2 नवम्बर 2022-कलेक्टर बेमेतरा श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज बुधवार को जनपद पंचायत बेमेतरा एवं साजा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने देवरबीजा में संचालित आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण कर विभिन्न कक्षाओं में शिक्षा का स्तर जानने का प्रयास कलेक्टर द्वारा किया गया। कक्षा के बच्चों से उनके पाठ्यपुस्तक संबंधी विभिन्न प्रश्नोत्तरी पूछा जाकर उनके ज्ञान का स्तर का अवलोकन किया गया, साथ ही स्कूल प्राध्यापकों से भी विभिन्न पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी ली गई। कलेक्टर ने स्कूल से गैरहाजिर दो शिक्षक दिनेश कुमार तिवारी एवं बी राजम्मा को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी प्राचार्य विरेन्द्र देवांगन का दो इंक्रिमेंट (वार्षिक वेतन वृद्धि) रोकने के निर्देश डीईओ को दिए। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 नवंबर से धान खरीदी की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसी क्रम में कलेक्टर द्वारा धान खरीदी केन्द्र कन्तेली, डूंडा देवरबीजा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधीश ने खरीदी केन्द्र में आने वाले किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्र में बारदाने की उपलब्धता, जनरेटर, फड़ चबुतरा, पेयजल, बिजली, डनेज सिस्टम, तिरपाल, नमी मापक यंत्र, सही तौल बाट, पार्किंग व्यवस्था आदि की जानकारी ली इसके अलावा उन्होने छत्तीसगढ़ शासन की फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों का भी निरीक्षण कर उसके आउटपुट के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों एवं किसानों से भी उसके आउटपुट के बारे में जानकारी ली गई। तत्पश्चात ग्राम पंचायत घोटवानी में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सड़क किनारे वृक्षारोपण कार्य का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती लीना कमलेश मंडावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा, श्री रवि कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा, श्रीमती क्रांति धु्रव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा, अरविंद कश्यप कार्यक्रम अधिकारी साजा, संदीप वारे कार्यक्रम अधिकारी बेमेतरा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार के प्रतिभा सम्मान समारोह में हुए शामिल

*सोनार समाज के सामाजिक भवन के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा* रायपुर 16 मार्च 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज जशपुर विकासखंड के श्याम पैलेस में आयोजित राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार…

शोषित-पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु करें कार्य – मुख्यमंत्री साय

*मुख्यमंत्री श्री साय ने बार काउंसिल के जीर्णोद्धार एवं ई-लाइब्रेरी निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए प्रदान करने की घोषणा की* *जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ*…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *