कांकेर शहर से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग का सेंट माईकल स्कूल से लेकर ऊपर-नीचे रोड और दूध नदी पुल से लेकर ज्ञानी ढाबा तक चौड़ीकरण के कार्य के संबंध में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग, नगरपालिका कांकेर एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर यूटिलिटी शिफ्टिंग के निर्देश दिये। विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत पोल के शिफ्टिंग का कार्य अविलंब प्रारंभ किया जाये ताकि अन्य कार्यों को गति प्रदान की जा सके। बैठक में अपर कलेक्टर कांकेर एस. अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल सहित लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया जोरा मॉल का भव्य शुभारंभ
एक ही छत के नीचे मिलेगी खरीदारी और मनोरंजन की सुविधा रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर में जोरा मॉल का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर…