छठ महापर्व छठ घाट बिलासपुर, छत्तीसगढ़ और देश का गौरव बन चुका है, बिलासपुरवासी पूरे वर्ष धार्मिक आयोजन करते रहे, ताकि इसका महत्व मना रहे – एस.पी.सिंह
बिलासपुर ! छठ पूजा 2022 दिनांक 28 से 31 अक्टूबर तक अरपा माता के तट छठ घाट पर सम्पन्न हुई। पूरा कार्यक्रम सफल एवं सराहनीय रहा, उसके लिए छठ पूजा समिति ने एक बैठक कर अपने सेवादारों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया, इस महायज्ञ में शामिल जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया, विशेष कर नगर निगम महापौर रामशरण यादव, आयुक्त कुणाल दुदावत, जोन आयुक्त रंजना अग्रवाल को धन्यवाद दिया गया, जिनके कारण साफ-सफाई एवं शुद्धता बहाल हुई। जिलाधीश सौरभ कुमार, पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, यातायात रोहित बघेल सहित सभी पुलिस स्टॉफ, एनसीसी के कैडेट सहित एनजीओ वेलफेयर एवं ख्वाब फाउण्डेशन के सदस्यों को धन्यवाद दिया गया।
समीक्षा के दौरान स्वागत भाषण जे.पी.सिंह, आय-व्यय का लेखा कोषाध्यक्ष डॉ.धर्मेन्द्र दास, प्रतिवेदन सचिव अभय नारायण राय एवं अध्यक्षीय उद्बोधन आभार सहित अध्यक्ष प्रवीण झा ने दिया।
संरक्षक एस.पी.सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए पूजा के दौरान व्यवस्था में कमियों को बारिकी से अध्ययन कर अपनी बात रखी, विशेष कर बोट पलटने वाली घटना पर उन्होंने चिंता व्यक्त की और संबंधित विभाग से पत्र व्यवहार करने की बात कही, ताकि अगले वर्ष इसी अप्रिय घटना घटित ना हो, बोट की घटना घटने के दौरान समिति के सदस्य रोशन सिंह द्वारा बचाव कार्य में साहस प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित करने की बात कही। एस.पी.सिंह ने कहा कि छठ पर्व छठ महापर्व बन चुका है, बिलासपुर का स्थायी छठ घाट देश का सबसे लम्बा स्थायी छठ घाट का गौरव प्राप्त कर चुका है, हम सभी का गौरव है कि इस गौरव का बचा सके, गरिमा अनुसार छठ घाट में बिलासपुरवासी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम करें, ताकि इसका उपयोग और महत्व बना रहे। कार्तिक पूर्णिमा, मकर संक्रांति जैसे अवसरों पर स्नान की व्यवस्था प्रशासन-शासन के सहयोग से होनी चाहिए। एस.पी.सिंह ने ऐसे बड़े आयोजन में छोटी-मोटी गलतियां होती रहती है, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। शुद्धता एवं सुरक्षा का पूर्णतः पालन हुआ है, इसके लिए नगरवासियों को धन्यवाद।
पूजा समिति के अध्यक्ष प्रवीण झा ने सभी समितियों के पदाधिकारियों, सहयोगियों, पाटिलपुत्रा सांस्कृतिक विकास मंच, भोजपुरी समाज एवं स्वामी सहजानंद सरस्वती समाज का सहयोग हेतु धन्यवाद किया। संरक्षक एस.के.सिंह ने पूरे आयोजन पर विस्तार से अपनी बात रखी और भविष्य में सभी से सहयोग की अपेक्षा की, उन्होंने जन प्रतिनिधियों प्रमुख रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरूण साव, संसदीय सचिव रश्मि सिंह, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, विधायक शैलेश पाण्डेय, रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, मंडी बोर्ड अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, जिला अध्यक्ष भाजपा रामदेव कुमावत, जिला अध्यक्ष कांग्रेस विजय केशरवानी, विजय पाण्डेय आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया कि छठ घाट पर पहुंचकर सभी ने सहयोग प्रदान किया।