राजधानी रायपुर:–वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने 2015 बैच के आई एफ एस अधिकारी मनीष कश्यप को विभाग ने दीपावली से पहले बहाली का तोहफा दिया है और उनका निलंबन खत्म कर दिया गया।
विदित हो कि सूबे के मुखिया श्री भूपेश बघेल 6 मई को सूरजपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भेंट मुलाकात का कार्यक्रम चल रहा था इसी बीच प्रदेश के मुखिया से आवर्ती चराई योजना में अनियमितता की शिकायत मिली थी जिसके आधार पर वर्तमान सूरजपुर डीएफओ मनीष कश्यप थे शिकायत के आधार पर प्रदेश के मुखिया श्री बघेल ने सूरजपुर डीएफओ मनीष कश्यप को तथा रेंजर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए थे चूंकि बाद में ये जानकारी सामने आई कि सूरजपुर डीएफओ मनीष कश्यप की पोस्टिंग से पहले कार्य में अनियमितता हुई थी मनीष कश्यप को जो आरोप पत्र जारी किया गया था उसके जवाब से संतुष्ट होने और पीसीसीएफ के अभिमत के आधार पर राज्य सरकार व वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने पुनः बहाल करने का निर्णय लिया