बिहार के केशकाल/धनोरावासियों ने छठ पूजा पर सुरडोंगर तलाब एवं धनोरा आचला पारा तलाब में डुबतें व उगते सूरज को अर्ध्य देकर महिलाओं ने उपवास तोड़ा
केशकाल – सम्पूर्ण देश में छठ पूजा की धूम दो दिन से जारी रहा इस अवसर पर केशकाल एवं धनोरा में यूपी एवं बिहार से आकर निवास करने वाले परिवारजनों द्वारा छठ पूजा की बिहार जैसे नियम के तहत किया गया दिनांक 30/10/2022 कि शाम को डूबते सूरज को महिला एवं पुरूषो द्वारा छठ पूजा के पर्व को भक्ति भाव से जोशिले के साथ मनाया गया जिसमें केशकाल के राज तालाब सुरडोंगर में केशकाल में आकर बसे हुए परिवारजनों द्वारा जिसमें महिलाओं द्वारा उपवास व्रत रखकर राजा तलाब सुरडोंगर एवं धनोरा आचला पारा तलाब में डुबते सूरज को अर्ध्य देते हुए सूर्यदेव की पूजा अर्चना की इसके दुसरे दिन दिनांक 31/10/2022 की सुबह राजा तलाब सुरडोंगर केशकाल एवं धनोरा आचला पारा तलाब में युपी बिहार से यहाँ पर आकर बसे परिवार के महिलाओं के द्वारा तालाब पानी के अंदर उतरकर अपने परिवार एवं बाल बच्चों के सुख शांति के लिए उगते हुए सूरज को अर्ध्य देकर साथ ही पूजा अर्चना के साथ अपने हाथो से बने मिष्ठान को खाकर व्रत महिलाओं द्वारा अपना उपवास को तोड़ते हुए छठ मईयां को प्रणाम कर छठ पूजा केशकाल एवं धनोरा में धूम धाम से शांति पूर्वक मनाया गया केशकाल सुरडोंगर राजा तालाब में उगते सूरज को अर्ध्य देकर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूषो ने अपने बाल बच्चों सहित छठ पर्व का विधिवत उत्साह पूर्व त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर राजा तालाब में आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा कि दृष्टि से विनोद कुमार साहू थाना प्रभारी केशकाल अपने स्टाप के साथ उपस्थित रहे ।