सुकमा। नेशनल ट्राइबल स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स कार्निवल के देश के विभिन्न राज्यों एवं प्रदेश के जिलों से सुकमा पहुंचे छात्र छात्राओं ने सुकमा नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई कर जन जन को स्वच्छता का संदेया दिया। इस दौरान सथानीय जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने भी स्काउट्स गाइड्स के इस कार्य में सहयोग निभाया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ शहर, स्वच्छ भारत का निनाद करते हुए स्काउट्स गाइड्स ने आमजन को अपने आस पास तथा क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अलग अलग दलों में बंटकर नगर के विभिन्न वार्डों में सफाई की। अलग अलग राज्यों एवं जिलों से आई टीम ने आज सुबह बगीचा पारा, माहेश्वरी पारा, पटनम पारा, मस्तान पारा, शबरी नगर, नाका पारा, जीएडी कॉलोनी गोंगला रोड, गांधी नगर एवं शांति नगर में स्वच्छता कार्यक्रम का संपादन किया।
गले में स्वर यंत्र कैंसर से पीड़ित सुशील मुण्डा की ऑपरेशन के बाद लौटी आवाज
*रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में स्वर यंत्र के कैंसर का सफल इलाज* रायपुर 26 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं वित्त…