Monday, September 16

पंजाब में शिव सेना नेताओ की हत्या पर भड़के चंद्रमौली

कांकेर, शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने विगत दिनों पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की खालिस्तानी समर्थकों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए हत्यारों को अभिलंब फांसी देने की मांग किया है। विदित हो कि पंजाब के अमृतसर में मंदिर के बाहर कूड़ा फेंकने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे सुधीर सॉरी पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा गोलीबारी किया गया जहां उनकी हत्या हो गई जहां पर लगभग 50 पुलिसवाले की उपस्थिति थी। किंतु उसके बाद भी खालिस्तानी समर्थक ने गोली मारकर सुधीर सॉरी की हत्या कर दिया और 50 पुलिस के जवान मूकदर्शक की भांति हाथ पर हाथ बांधकर खड़े रहे। जबकि सुधीर सॉरी द्वारा पूर्व में पंजाब सरकार को सूचना दिया गया था कि खालिस्तानीयों से उनकी जान को खतरा है। किंतु पंजाब की वर्तमान की खालिस्तानी समर्थक सरकार एक सनातन धर्मी, हिंदूवादी जो कि हिंदुत्व की रक्षा करने हेतु सदैव तत्पर रहते थे। उनकी रक्षा नहीं कर पाई। पंजाब में जब से भगवंत मान की सरकार सत्ता में आई है तब से खालिस्तानी समर्थकों के हौसले बुलंद है। पंजाब में खुलेआम गैंगवार चल रहा है एवं खालिस्तानी समर्थकों द्वारा खुलेआम प्रदर्शन पर हिंदू नेताओं एवं खालिस्तानी विरोधियों की हत्या कर रहे हैं। और पंजाब की सरकार एवं वहा की पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। शिवसेना केंद्र सरकार से मांग करती है कि पंजाब के हालात को देखते हुए पंजाब की खालिस्तानी समर्थक सरकार को तत्काल बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाते हुए पंजाब में अमन शांति बहाल करें एवं हिंदूवादी नेता सुधीर सॉरी के हत्यारों को तत्काल फांसी दे।
चंद्रमौली मिश्रा
शिवसेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *