दंतेवाड़ा। जिले के नगरपालिका किरन्दुल के वार्ड क्रमांक 03, 04, 05, 08, 15, 17 एवं ग्राम पंचायत कोड़ेनार के सुकरू कैम्प में निवासरत लोगों को रेल्वे द्वारा नोटिस दिया गया हैं। जिसमें लगभग 900 परिवारों को नोटिस प्रदान कर रेल्वे की जमीन को रिक्त करने हेतु कहा गया हैं। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग किरन्दुल नगरपालिका कार्यालय पहुंचे एवं हंगामा करने लगे इस बीच दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा किरन्दुल पहुंचकर उन्होने कहा कि हम आपके साथ है,आप सभी वर्ष 1962 से उस जगह मे निवासरत हैं, रेल्वे को आप सभी को हटाने से पूर्व आपके लिए भूमि, मकान एवं पुनर्वास की व्यवस्था करनी होगी अन्यथा रेल्वे आपको हटा नहीं सकती। नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय ने कहा आपके हक में फैसला होगा एवं हम किसी के घर को बिखरने नहीं देंगें। इस अवसर पर विधायक ने डीआरएम के नाम रेलवे अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बसाहटों की पुनर्वास की व्यवस्था करने हेतु उल्लेखित किया गया और यदि बिना विचार के रेल्वे प्रबंधन द्वारा कोई कदम उठाया जाता हैं तो क्षेत्रीय आक्रोश का जवाबदार स्वत: रेल्वे प्रबंधन होगा। इस दौरान तूलिका कर्मा अवधेश सिंह गौतम तपन दास एके सिंह मीना मंडावी राजू रेड्डी एल्डरमैन तथा पार्षद गण मौजूद रहे
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की सौजन्य भेंट
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से की सौजन्य भेंट रायपुर 18 मार्च 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय आवासन एवं…