*पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला प्रभारी घोषित*

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी के निर्देशानुसार पार्टी के प्रदेश महामंत्री व मोर्चा प्रभारी श्री रणवीर सिंह रावत की सहमति से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाह ने जिला प्रभारियों की घोषणा की है।
मुरैना श्री रामअवतार शिवहरे, भिंड श्री बलवीर निवोरिया, दतिया श्री चेतन सोनी, ग्वालियर नगर श्री हरिशंकर धाकड, ग्वालियर ग्रामीण श्री श्रीलाल कुशवाह, श्योपुर श्री सुल्तान सिंह बघेल, शिवपुरी श्री भगवानदास प्रजापति, गुना श्री धनपाल यादव, अशोकनगर श्री भरत धाकड, सागर श्री राजीव कंसाना, टीकमगढ श्री जयप्रकाश ताम्रकार, निवाडी श्री प्रमोद यादव, छतरपुर श्री गोरेलाल सेन, दमोह श्री आनंद कुर्मी, पन्ना श्री दयानंद कुशवाह, रीवा श्री शंकर सोनी, सतना श्री पुष्पेन्द्र पटेल, सीधी श्री भोलेनाथ शाह, सिंगरौली श्री इन्द्रमणि सिंह, शहडोल श्री भागीरथी पटेल, अनूपपुर श्री अमृतलाल जायसवाल, उमरिया श्री अन्नू नामदेव, जबलपुर नगर श्री अनिल धुवारे, जबलपुर ग्रामीण श्री नितिन नामदेव, कटनी श्री अवधेश यादव, डिंडोरी श्री कमल गुमास्ता, मंडला श्री जगदेव पटेल, बालाघाट श्री प्रताप पटेल, सिवनी श्री भरत यादव,  नरसिंहपुर श्री राजीव जायसवाल, छिंदवाडा श्री गिरधारीलाल सनोडिया, नर्मदापुरम श्री मुकेश कुशवाह, हरदा श्री बलराम दावठा, बैतूल श्री रूपेश महोबे, भोपाल नगर श्री राघवेन्द्र यादव, भोपाल ग्रामीण श्री चन्द्रमोहन साहू, रायसेन श्री प्रेमनारायण विश्वकर्मा, विदिशा श्री भावसिंह राजपूत, सीहोर श्री चंदरसिंह परमार, राजगढ श्रीमती सारिका वर्मा, इंदौर नगर श्री अरविन्द चौहान, इंदौर ग्रामीण श्री विनोद माली, खण्डवा श्री राजकुमार सांखला, बुरहानपुर श्री राजेश पाटीदार, खरगौन श्री राजेन्द्र भावसार, बडवानी श्री सदाशिव कुशवाह, अलीराजपुर श्री विजय चौहान, झाबुआ श्री धन्नालाल राठौर, धार श्री संजय सोनी, उज्जैन नगर श्री महेश बैरागी, उज्जैन ग्रामीण श्री योगेश गब्बर भाटी, शाजापुर श्री संुदर यादव, आगर श्री धीरज आंजना, देवास श्रीमती रंजना कुशवाह, रतलाम श्री मोनू आण्या, मंदसौर श्री रामेश्वर धनगर और नीमच श्री राकेश यादव को जिला प्रभारी घोषित किया है।

Related Posts

आने वाले दस वर्षों की जरूरत के हिसाब से पानी की व्यवस्था पर हो काम, आउटर में विकसित हो रहे नए रिहायशी इलाकों में प्राथमिकता से उद्यान बनाएं – विष्णु देव साय

*मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा की* *अटल विश्वास पत्र पर प्रमुखता से अमल करने के दिए निर्देश, सभी शहरों की स्वच्छता रैंकिंग में हो सुधार* रायपुर.…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा

*नक्सल उन्मूलन केवल एक अभियान नहीं, बल्कि बस्तर और छत्तीसगढ़ के भविष्य को सुरक्षित करने का मिशन – मुख्यमंत्री* रायपुर 28 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *