विधानसभा बिल्हा के अंतर्गत नगर पंचायत बोदरी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जी के अनुशंसा पर वार्ड क्रमांक 14 मेन रोड से मुक्तिधाम तक सीसी रोड निर्माण हेतु 38 लाख 68 हजार रुपये स्वीकृति मिला है। जिसका आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भूमिपूजन किया। इसकी मांग पूर्व से ही सिंधी समाज द्वारा की जा रही थी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता के आर्शीवाद से इसी तरह क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा संकल्पित रहूंगा और क्षेत्र के विकास की गति को कभी धीमी नहीं होने दूंगा। इस अवसर पर उपस्थित जनों को उन्हानें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाई जा रही सभी योजनाओं को अवगत कराया।
इस अवसर पर *समाज के प्रमुख साई लास दास जी*, पार्षद अनिल वालेचा, कृष्णा कुमार कौशिक, पेगन वर्मा, दिनेश पांडेय, दीपक वर्मा, लव श्रीवास, विजय वर्मा, किशोर अडवाणी, विपिन वर्मा, दीपक, विश्वनाथ यादव, मोती लाल अडवाणी, गोविंद झामनानी मिन्टू पजवानी जेठू साहू, अजय साहू . दीपक कौशिक सहित समाज के सभी वरिष्ठ सदस्यगण पार्टी के कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।