Saturday, September 30

प्रकाश छत्तीसगढ़  साकत पनिका समाज के प्रांतीय अध्यक्ष बने वंशधारी सांवरा

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ पनिका समाज द्वारा दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के अग्रसेन भवन  में किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ पनिका समाज के प्रांतीय स्तर के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया  नवीन प्रांताध्यक्ष पद के जिम्मेदारी के लिए माननीय श्री बंशधारी सांवरा जी को चुना गया। प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री दशरथ साकत जी, प्रांतीय सचिव श्री थानू राम बघेल व प्रांतीय कोषाध्यक्ष पद पर श्री साधु राम कोठारी जी को सर्वसम्मति से चुने गए हैं। नियुक्ति पश्चात नवनियुक्त छत्तीसगढ़ पनिका समाज के प्रांताध्यक्ष श्री वंशधारी सांवरा जी ने समाज के हित में निरंतर कार्य करने की बात कही। उन्होंने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि पनिका समाज के प्रमुख मांगों को हर स्तर पर पूरा करने के लिए पूरे संगठन के साथ सक्रिय रहेंगे और जहां भी समाज के किसी वर्ग को जरूरत होगी वह खड़े रहेंगे।
दो दिनों तक चले इस छत्तीसगढ़ पनिका समाज के सम्मेलन का आयोजन “पनिका समाज जन कल्याण समिति ” के तत्वाधान में संपन्न  किया गया। द्वितीय दिवस पनिका समाज के प्रतिभावान बेटे एवं बेटियों को 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में मेरिट सूची के आधार पर सभी 25 बेटे एवं बेटियों को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के तहसीलदार श्रीमती तुलसी जायसवाल के हाथों प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किए गए। पूर्व जिलाअध्यक्ष श्री जियालाल सोनवानी व नवीन प्रांतीय सचिव श्री थानू राम बघेल ने  शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अंक अर्जित करने वाले हमारे समाज के सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दिये। दीपावली मिलन पर प्रकाश डालते हुए कहा की समारोह का सार्थक उद्देश्य तब कायम होगा जब हम अपने समाज में व्याप्त कुरीतियों की अंधेरों को जन जागरण के दीपक से खत्म कर देंगे।
वहीं पूर्व प्रांताध्यक्ष श्री जे.आर.साकत जी के  सफलतम 22वर्षो के कार्यकाल का उल्लेख कर आयोजक मंडल द्वारा शाल व श्रीफल से सम्मानित कर विदाई दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री घनश्याम काशीपुरी जी ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से श्री नीलबहादुर काशीपुरी, प्राणनाथ साकत, श्रीमती विजय धावरिया, कलावती, रीता मौर्य, श्रीमती इंदु पनरिया, पुस्पा मोंगरे, ऊषा पाटील, ममता पुरी, भजनदास, लालजी पड़वार, संजय साकत, गणेश सोनवानी, गोरेलाल, साधुराम, गंगाराम, धनीराम, जोहर पड़वार, जित्तू पड़वार, तीरथ राम, बृजेंद्र कुमार, शिवकुमार मानिकपुरी, नवीन पीटानिया, मेवालाल दरकेश, रोहानी प्रसाद, रामकुमार, फूलचन्द, कुंवारे लाल, भईया लाल, नेमचंद, प्रकाश साकत, घनश्याम सोनवानी, मोनू सकत, अमित दीवान, अनिल पड़वार, नंदलाल, लालचंद, रमेश कुलदीप, बिसाहू प्रसाद ग्वाल, श्याम लाल जी, लक्ष्मण टांडीया, शिव धवरिया, सन्त कुमार आदि वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग व मार्गदर्शन रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *