Sunday, September 15

प्रदेश की विविधताओं और सांस्कृतिक विशेषताओं को समर्पित है राज्योत्सव – लालजीत सिंह राठिया


कलासाधकों के प्रदर्शन से सजा राज्योत्सव का मंच
22 वें राज्य स्थापना दिवस का हुआ आयोजन
रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
विभागों ने लगाई प्रदर्शनी, दी योजनाओं की जानकारी


रायगढ़, 1 नवम्बर 2022/ 22 वें राज्य स्थापना दिवस का आयोजन रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक धरमजयगढ़ एवं अध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्री लालजीत सिंह राठिया रहे। विशिष्ट अतिथि विधायक रायगढ़ एवं उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण श्री प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर रायगढ़ नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू रहे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मंडावी, डीएफओ रायगढ़ श्री अभिषेक जोगावत भी उपस्थित रहे।
विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया ने इस अवसर पर सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। अपने उद्बोधन में कहा कि आज प्रदेश अपने गठन की 22 वी वर्षगांठ मना रहा है। हमारा राज्य विशिष्ट भौगोलिक और सांस्कृतिक विशेषताओं से पूरे देश में जाना जाता है। छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का निर्माण और संचालन कर रहा है। समर्थन मूल्य में धान खरीदी के साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना के आदान सहायता के माध्यम से किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत प्रदान करने वाला देश का अग्रणी राज्य है। राज्योत्सव के मौके पर प्रदेश की राजधानी में आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के सभी प्रदेशों के साथ विदेशों से भी कलाकार पहुंचे हैं। यह विविधता में एकता को समर्पित आयोजन है। उन्होंने राज्योत्सव में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक ने इस अवसर पर कहा कि आज हम राज्य गठन के 22 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातर जनहितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है। कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल आज शिक्षा के क्षेत्र में नई इबारत लिख रहा है। सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा  ने इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन दिया तथा सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। अपर कलेक्टर श्री राजीव पांडे ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल व रंजीत कौर ने किया। इस अवसर पर श्री विकास शर्मा, श्री संजय देवांगन, श्री सलीम नियारिया, श्रीमती रानी चौहान, श्री दीपक पांडे, श्री अशरफ खान, सुश्री गुलापी सिदार सहित बड़ी संख्या में जिले के गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
राज्योत्सव की संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रसिद्ध कलाकारों  व स्कूली बच्चों के द्वारा दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.दीपिका सरकार व साथी द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुई। तत्पश्चात केन्द्रीय विद्यालय रायगढ़ द्वारा गरबा नृत्य की प्रस्तुति हुई। इसके बाद स्वामी आत्मानंद स्कूल कोड़ातराई द्वारा छत्तीसगढ़ी सुआ लोक नृत्य का मंचन हुआ। इसके पश्चात डॉ.माधुरी त्रिपाठी द्वारा संबलपुरी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सुश्री धारित्री चौहान ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी। शासकीय नटवर अंग्रेजी स्कूल रायगढ़ के छात्रों द्वारा छत्तीसगढ़ी बस्तरिहा लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसके बाद सेंट टेरेसा कान्वेंट स्कूल रायगढ़ द्वारा बीहू नृत्य (असम) और ओपी जिंदल स्कूल पतरापाली रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कु.घनिष्ठा दुबे रायगढ़ द्वारा कत्थक नृत्य और साधुराम विद्या मंदिर कोसमनारा छत्तीसगढ़ी कर्मा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। श्रीमती सोमा दास एवं ग्रुप ने नृत्य नाटिका महिषासुर मर्दिनी की जीवंत प्रस्तुति दी। इसके पश्चात कार्मेल क.उ.मा.विद्यालय रायगढ़ द्वारा संबलपुरी लोक नृत्य, आदर्श बाल मंदिर रायगढ़ द्वारा शिक्षा पर आधारित नृत्य, सुश्री आर्या नंदे सारंगढ़ द्वारा ओडिसी नृत्य, सुश्री ज्योतिश्री वैष्णव बिलासपुर द्वारा कत्थक (रायगढ़ घराना) का मंचन हुआ। आयोजन में श्री हुतेन्द्र शर्मा एण्ड ग्रुप रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकरंग एवं श्री दीपक आचार्य एण्ड ग्रुप रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई। जिसके बाद सुश्री स्नेहा परिमिता स्वाईन द्वारा कत्थक नृत्य एवं श्री अनिल ताण्डी (कोरियोग्राफर) मुंबई एवं टीम, भिलाई द्वारा सेमी-क्लॉसिकल एवं बालीवुड डांस की प्रस्तुति दी गई।
इन विभागों ने लगाई थी प्रदर्शनी
राज्योत्सव के मौके पर कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, उद्यान विभाग, रेशम विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, समाज कल्याण, नगर पालिक निगम, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, वनमण्डल धरमजयगढ़, श्रम विभाग, लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण एवं राष्ट्रीय राजमार्ग), पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, रायगढ़ पुलिस, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, जिला पंचायत, जिला निर्वाचन, कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभागए पशुधन विभाग, मछली पालन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता सरंक्षण विभाग, राष्ट्र व्यापी सघन जागरूकता अभियान विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग (बिहान),हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड गारे पेलमा, आयुष विभाग, एनटीपीसी लिमिटेड, तलई पाली कोयला खनन परियोजना, जिंदल स्टील एण्ड पावर रायगढ़, रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा अपने विभागीय योजनाओं के संबंध में प्रदर्शनी लगाई गई तथा लोगों को जानकारी प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *