Saturday, April 20

बस्तर जिले में बनाए गए 13 नए मतदान केन्द्र

भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के बाद किया गया मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन और नाम परिवर्तन

जगदलपुर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार मतदान केन्द्र की अत्यधिक दूरी या मतदान भवन जीर्ण-क्षीर्ण होने के कारण के कारण केंद्र के समीप या उसी परिसर में नव निर्मित सुविधा युक्त भवन उपलब्ध होने पर मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण के तहत् नए मतदान केन्द्र, भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन तथा मतदान केन्द्र का नाम परिवर्तन किया गया है। इनमें बस्तर जिले के 13 नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, 9 मतदान केन्द्रों का भवन परिवर्तन किया गया है। 5 मतदान केन्द्रों का स्थल परिवर्तन किया गया है और 4 मतदान केन्द्रों का नाम परिवर्तन किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं करते हुए मतदान केन्द्रों की संख्या यथावत 82 रखी गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 85 बस्तर में पूर्व में अनुमोदित मतदान केंद्रों की संख्या 205 थी, जिसे बढ़ाकर 211 कर दी गई है। भवन परिवर्तन मतदान केंद्रों की संख्या 01 मतदान केन्द्र का भवन परिवर्तन और 2 मतदान केन्द्रों का स्थल परिवर्तन किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 86 जगदलपुर में मतदान केंद्रों की संख्या 242 से बढ़ाकर 245 कर दी गई है। 8 मतदान केन्द्रों का भवन परिवर्तन, 3 मतदान केन्द्रों का स्थल परिवर्तन तथा 4 मतदान केन्द्रों का नाम परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 चित्रकोट में मतदान केंद्रों की संख्या 231 से बढ़ाकर 235 कर दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *