मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कमिश्नर इन्दौर को दिए निर्देश
भोपाल :
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बेटियों के सम्मान को आँच पहुँचाने वाले शरारती तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ऐसी घटनाओं में लिप्त अपराधी क्षमा के पात्र नहीं हैं। ऐसे तत्वों को बिल्कुल न बख्शा जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज इन्दौर विमान तल पर कमिश्नर इन्दौर और आईजी इन्दौर को निर्देश दिए कि खण्डवा में एक बालिका के साथ हुई घटना के दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने बालिका के बेहतर उपचार के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान को अधिकारियों ने पीड़ित बालिका के परिजनों से संपर्क करने, उपचार व्यवस्था और अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।