बेमेतरा 11 नवम्बर 2022-बेमेतरा जिले में चालू सीजन के दौरान 102 सहाकारी समितियों के अन्तर्गत 123 धान उपार्जन केन्द्रों में धान के आवक में लगातार वृद्धि हो रही है खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 10 नवम्बर तक 238754 क्विंटल धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर की गई है। किसानों से धान की खरीदी शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक की जा रही है।