उत्तर बस्तर कांकेर 02 नवंबर 2022ः-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के संबंध में 09 नवम्बर बुधवार को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जायेगा। प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान मतदाता अपने मतदान केन्द्र में मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने एवं हटाने हेतु 09 नवम्बर बुधवार से 08 दिसम्बर गुरूवार तक गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्प लाईन एप डाउनलोड कर तथा भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट दअेचण्पद से अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते हैं, साथ ही मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से भी आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
कानून- कायदों को ताक पर रखकर विस्फोटक प्लांट लगाने की कोशिश, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
डोकरबुड़ा के बाद अब राबो के ग्रामीण भी ब्लैक डायमंड कंपनी के खिलाफ दर्ज कराई आपत्ति… 0 कैलाश आचार्य (स्वतंत्र पत्रकार) घरघोड़ा, रायगढ़। ग्राम पंचायत डोकरबुड़ा और राबो में ब्लैक…