रायपुर। जब-जब भी बाजार में तेजी मंदी का दौर चला है तब तब मिड कैप फंड्स ने निवेशकों को आकर्षित किया है। मिड कैप फंड में लंबी अवधि यानी 7 से 10 वर्ष के लिए निवेशित रहे तो बहुत ही अच्छे रिटर्न देते हैं। वर्तमान दौर के उतार-चढ़ाव में इस बार मिड कैप फंड ने रिटर्न बढ़ने के संकेत दिए है। पिछले 3 साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो हम देखते हैं कि एसबीआई मिड कैप ने 40 प्रतिशत तक वार्षिक रिटर्न दिए हैं वहीं एचडीएफसी मिडकैप 35 प्रतिशत, कोटक इमर्जिंग फंड 35 प्रतिशत, एक्सिस मिडकैप 25 प्रतिशत,निपोन इंडिया मिडकैप 35 प्रतिशत ,मिराइ ऐसेट मिडकैप 34 प्रतिशत, यूटीआई मिड कैप 31 प्रतिशत, सुंदरम मिडकैप 30 प्रतिशत, फ्रैंकलीन मिडकैप ने 26 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। रायपुर के कर एवं निवेश सलाहकार रतन मोटवानी ने बताया कि अपने पोर्टफोलियो को बैलेंस करने के लिए प्रत्येक निवेशक को मिड कैप फंड अवश्य रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी फंड के पिछले प्रदर्शन को निवेश का आधार नहीं मानना चाहिए परंतु उसके लंबी अवधि के ट्रैक रिकॉर्ड और स्कीम के बुनियादी सिद्धांत पढ़कर समझने चाहिए और किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लेकर निवेश करना चाहिये ताकि आपका निवेश सुरक्षित रहे।
छत्तीसगढ़ के कण कण में बसी हुई है भगवान श्रीराम की स्मृतियां – मुख्यमंत्री साय
*मां नाथल दाई पर्यटन केंद्र के रूप में होगा विकसित* *पर्वतदान (अन्न) एवं अश्वमेध यज्ञ महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय* रायपुर 26 दिसंबर 2024/हमारी सरकार लगातार लोगों…