0 धावकों ने एकता, अखंडता और सुरक्षा की ली शपथ
सुकमा। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों एवं छात्र-छात्राओं ने एकता दौड़ में भाग लिया। वहीं धावकों को एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षा तथा खेल विभाग के समन्वय से एकता दौड़ का सफल आयोजन किया गया।