कवर्धा, 09 नवम्बर 2022। नेहरु युवा केंद्र कवर्धा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) व छत्तीसगढ़ एड्स कंट्रोल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ कुमार निषाद के कुशल मार्गदर्शन में कार्य कर रहे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जिनके द्वारा चारों ब्लॉक में एड्स जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें ग्राम छीतापार कला में एड्स जागरूकता कार्यक्रम के तहत रानी लक्ष्मी युवती मंडल द्वारा एड्स जागरूकता पर रंगोली बनाकर लोगो को जागरूक किया गया। जिसमें रंगोली में (प्रथम) अल्का चन्द्राकर, (द्वितीय) विनीता चन्द्राकर, (तृतीय) प्रभा चन्द्राकर, ने अपना स्थान बनाया। रंगोली में अन्य प्रतिभागी ने भी भाग लिया। यामिनी चन्द्राकर, नेहा श्रीवास, भवानी चंद्राकर, शशिकला, फुलेश्वरी, अंजनी मेहरा, माधुरी। जिसमे पंडरिया ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक कुलेश्वर निर्मलकर के साथ अंजू रमा देवी चन्द्राकर, सदाराम चन्द्राकर (सचिव) छितापार पंचायत, जलेश्वर राम, रोहित उपस्थित रहे।
मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली
रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…