*कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कांग्रेस की हार को लेकर परेशान हैं : कौशिक*

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने पीएल पुनिया के बस्तर दौरे पर कसा तंज*

रायपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया के बस्तर दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पुनिया कांग्रेस के प्रस्तावित पराजय से परेशान हैं। कांग्रेस ने जो वादा किया था उसे पूरा करने में कहीं भी रुचि नहीं दिखाई है जिसे लेकर जनता में नाराजगी है। अब जब कांग्रेस ने अपने वादों पर खरी नहीं उतरी तो जनता ने करारा जवाब देने का मन बना ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आपस में एकता नहीं रहा है। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के संवाद की स्थिति ही नहीं रही है। हाल के दिनों में प्रदेश के एक मंत्री के बंगले में जो कुछ हुआ वह किसी से छिपा नहीं है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केवल मामलों पर पर्दा डालने की में ही अपना 4 साल का समय बिता दिया है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है हर तरफ सट्टा, जुआ, हत्याएं हो रही है, नशे का कारोबार संगठित गिरोह चला रहे हैं जिन्हें पुलिस का संरक्षण भी प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में एक व्यक्ति के मृत्यु के बाद अंतिम यात्रा के दौरान जिस तरह से जनता में आक्रोश दिखा इसे लेकर प्रदेश सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। जब व्यक्ति की मौत की वजह आत्महत्या बताई जा रही है जिसका जुड़ाव सट्टा के कारोबार से हो रहा है इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए इसके साथ ही दोषी व्यक्तियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

Related Posts

गले में स्वर यंत्र कैंसर से पीड़ित सुशील मुण्डा की ऑपरेशन के बाद लौटी आवाज

*रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में स्वर यंत्र के कैंसर का सफल इलाज* रायपुर 26 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं वित्त…

’सुशासन दिवस पर नालंदा परिसर में लगी प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

*केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की मिल रही जानकारी* *प्रदर्शनी का आयोजन अब 29 दिसम्बर तक* रायपुर 26 दिसंबर 2024/भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *