गुम नाबालिक बालिका को रिपोर्ट के अगले दिन कोंडागांव पुलिस द्वारा किया गया बरामद।
थाना इरागाँव द्वारा अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।
केशकाल – पुलिस थाना ईरागांव मे प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, उसकी नाबालिक लड़की घटना दिनांक 15.10.2022 के दरम्यानी रात से कंही चली गई एवं कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगा ले जाने का अंदेशा व्यक्त किया गया, जिस पर दिनांक 17.10.22 को थाना इरागांव में अपराध क्रमांक 14/2022 धारा 363 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल (भा0पु0से0) के आदेश से एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री भूपत सिंह धनेश्री के पयर्वेक्षण में गुम शुदा नाबालिक पीड़िता एवं आरोपी की लगातार पता तलाश कर पीड़िता को रिपोर्ट दिनांक के अगले दिन आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया।
पीड़िता से पूछताछ पर आरोपी राकेश कुमार नेताम द्वारा नाबालिक पीड़िता को उसके घर से घटना दिनांक के रात्रि शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले जाने एवं जबरन शारीरिक संबंध बनाये जाने की बात बताने पर मामले में धारा 366,376 (2)(ढ)(4) भादवि एवं पाक्सो एक्ट की धारा 06 जोड़कर आरोपी की पता साजी हेतु, अलग अलग टीम भेजकर पता तलाश की जा रही थी। पता तलाश के दौरान आरोपी को ग्राम आदन बेड़ा, थाना केशकाल से अभिरक्षा में लिया गया।
आरोपी राकेश कुमार नेताम पिता श्री भुकऊ राम नेताम उम्र 22 वर्ष, जाति गोण्ड, निवासी आदन बेड़ा से बारीकी से पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपराध कबुल किये जाने पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से दिनांक 19.10.2022 को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी को आज दिनांक 20.10.2022 को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायधीश एफटीसी (पाक्सो) न्यायलय कोण्डागाँव में पेश कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।
प्रार्थी नाबालिक लड़की के गुम होने के रिपोर्ट के अगले दिन गुम बालिका की बरामदगी कर परिजनो को सुपुर्द करने एवं रिपोर्ट के तीन दिन के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने से पीड़िता के परिजन एवं ग्राम पड्डे के लोगो द्वारा थाना ईरागाँव पुलिस द्वारा मामले में त्वरीत कायर्वाही किये जाने से थाना ईरागाँव पुलिस की प्रसंशा की गई।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी ईरागाँव निरीक्षक राजेन्द्र मण्डावी, सहायक उप निरीक्षक पिताम्बर कठार, विनोद चंदेल, प्रधान आरक्षक राजेश मनहर, दुखू राम मण्डावी, आरक्षक रमेश कुमार नेताम, सहायक आरक्षक बालसिंह यादव एवं थाना केशकाल से महिला प्रधान आरक्षक महेश्वरी शाडील्य, जयो चंद्रवंशी, आरक्षक मनोहर निषाद तथा थाना धनोरा से महिला आरक्षक मीरा बघेल एवं दिनेश्वरी मरकाम की सराहनीय भूमिका रही। उपरोक्त जानकारी राजेंद्र मंडावी थाना प्रभारी ईरागांव ने मीडिया को दी
संलग्न फोटो – गिरफ्तार आरोपी
जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले में अपनाया जा रहा फसल चक्र परिवर्तन
अब तक जिले के 182 गांवों में फसल चक्र परिवर्तन शिविर और 48 गांवों में लगाए गए विशेष शिविर रबी ऋण वितरण वर्ष 2024-25 के तहत 2602 सदस्यों को 6…