दुर्ग 11 नवंबर 2022/जिले के नगरी निकायों के निर्वाचित सदस्यों एवं जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाएगा। जिसमें सदस्यों की संख्या जिला पंचायत (ग्रामीण) में 06, नगर पालिक निगम दुर्ग में 02, नगर पालिक निगम भिलाई में 05, नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा में 01, नगर पालिक निगम रिसाली में 01, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत में 01 निर्धारित किया गया है। जिला योजना समिति निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री जागेश्ववर कौशल और सहायक पीठासीन अधिकारी उप संचालक जिला योजना सांख्यिकी दुर्ग श्री डी. एस. वर्मा होंगें।
जिला योजना समिति का निर्वाचन 2022 से संबंधित कार्यक्रम मतदाता सूची का प्रकाशन 9 नवंबर को जिला पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत में किया गया। मतदाता सूची दावा आपत्ति जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 06 में 24 नवंबर 2022 को, समय 11 बजे से 1 बजे तक। नाम निर्देशन करने की प्रारंभ तिथि 28 नवंबर 2022 को समय 11 बजे से 1 बजे तक और अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 को समय 11 बजे से 1 बजे तक, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 06 में किया जाएगा। इसके पश्चात् नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 06 में 1 दिसंबर को समय 11 बजे से 1 बजे तक तथा नाम निर्देशन पत्रों की वापस लेने की तिथि 2 दिसंबर को जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 06 में समय 11 बजे से 1 बजे तक है। 5 दिसंबर को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना एवं निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 06 में समय 11 बजे से 1 बजे तक और निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों की सूची का प्रकाशन समय 11 बजे से 1 बजे तक जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 06 में किया जाएगा। सम्मिलन, मतदान (यदि आवश्यक हुआ तो), मतगणना, परिणाम की घोषणा पी.डब्लू.डी. सभागार नलघर शॅापीग कॉम्प्लेक्स में 9 दिसंबर को किया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव श्री विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात…