नदी पार झिल्ली में स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों में उत्साह

जिला अधिकारी पहुंचकर दिए मनरेगा के कार्यों की दी जानकारी


बीजापुर 11 नवंबर 2022- भैरमगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ईतामपार में 5 आश्रित ग्राम  दारमेड़, बोडगा, बडे़पल्ली, छोटेपल्ली और झिल्ली आते हैं। इन्द्रावती नदी उस पार इन संवेदनशील गांवों में स्वास्थ्य सुविधा के अलावा शासकीय योजनाओं का संचालन प्रशासन के लिए शुरू से ही बड़ी चुनौती रही है। बरसाती मौसम के 4 माह  यह गांव पूरी तरह विकासखंड मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है। जिसके कारण यहां के ग्रामीणों अपनी आजीविका के लिए बरसात के पूर्व ही दैनिक उपयोगी सामग्री का संग्रहण करना पड़ता है। ऐसे कई कठिनाईयों और चुनौतियों के बावजूद प्रशासन ग्रामीणों के मूलभूत आवश्कताओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका मूलक गतिविधियों से इनको लाभन्वित करने लगातार प्रयास कर रही है।
ग्राम पंचायत ईतामपार के सचिव कोमल निषाद ने बताया कि ग्राम झिल्ली में 10 नवंबर से 3 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है आश्रित ग्रामों के अलावा बैल, ताकिलोड़, मर्रामेटा रेकावाया और तो और ओरछा विकासखंड के पीड़ियाकोड और डोगा से ग्रामीण आ रहे है।
इस शिविर में 10 नवंबर को जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी श्री मनीष सोनवानी प्रचार-प्रसार अधिकारी प्रशांत यादव ने पहुंचकर ग्रामीणों को महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत लिए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। मनीष सोनवानी ने ग्रामीणों को बताया कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जाबकार्ड बनवाकर गांव में ही 100 दिवस का रोजगार मिल सकता है, जिसमें प्रत्येक दिवस 204 रू मजदूरी प्रदान की जाती है। अंदरूनी क्षेत्र में तालाब, डबरी और कुआं निमाण कराकर ग्रामीणों को आजीविका संवर्धन हेतु प्रेरित किया गया।

Related Posts

छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय साय

छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार : मुख्यमंत्री श्री साय *मुख्यमंत्री ने कायाकल्प राज्य स्तरीय पुरस्कारों का किया वितरण* *मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य योद्धाओं को किया…

भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ ने वन एवं वृक्ष आवरण वृद्धि में देश में प्राप्त किया प्रथम स्थान

रायपुर 21 दिसंबर/ भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट (ISFR) 2023 के अनुसार छत्तीसगढ़ ने संयुक्त वन एवं वृक्ष आवरण वृद्धि में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भारतीय वन सर्वेक्षण…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *