*आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 8,22 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया सलाखों के भीतर।*
*आरोपी के कब्जे से 09/ नग नशीली इंजेक्शन व 15/ नग दवाई बिक्री रकम 1500/ रुपये, कुल जमुला किमती 2087.15/ रुपये को पुलिस ने किया जप्त।*
कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली पुलिस को दिनांक-12.11.2022 को थाना क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम घुघरी रोड से अटल आवास जाने के रास्ते पर पढ़ने वाले नाला के पुलिया में एक व्यक्ति जिसका नाम गयासुद्दीन उर्फ छोटू पिता मोहम्मद शब्बीर खान उम्र 26 वर्ष, साकिन कसाई पास कवर्धा का रहने वाला है, जो अवैध धन अर्जित करने की नियत से शहर के नव युवकों को नशीली दवाइयों का लथ लगा कर उनके शरीर में जहर भरने का कार्य कर नशीली दवाई का बिकी कर रहा है। मुखबिर के सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के द्वारा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री भूषण एक्का के द्वारा थाने में टीम गठित कर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने तत्काल रवाना किया गया। जिस पर उक्त टीम के द्वारा तस्दीक हेतू घुधरी रोड से अटल आवास जाने वाले नाला के पुलिया उपर पहुंचकर देखा कि पुलिया में एक आदमी काले रंग का छोटा थैला लेकर खड़ा था, जो पुलिस को देखकर हैण्ड बैंग को छिपाने लगा तथा भागने की कोशिश करने लगा जिस पर उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा गया। जिससे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम गयासुद्दीन उर्फ छोटू पिता मोहम्मद शब्बीर खान उम्र 26 वर्ष साकिन कसाई पारा कवर्धा का होना बताया, तथा उसके पास रखें काले रंग का छोटा थैला को गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर उक्त बैग में 09/ नग नशीली इंजेक्शन, व 15/ नग दवाई बिक्री रकम 1500/ रुपये कुल जमुला किमती 2087.15/ रुपये को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री भूषण एक्का के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उप. निरीक्षक श्री संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक हीरेंद्र प्रताप, बन्दे मेरावी, आरक्षक शशांक तिवारी विकास यादव एवं थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।